Budget 2021-22 : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार यानी 14 दिसंबर 2020 को स्टेक होल्डर्स के साथ बजट पूर्व चर्चा की शुरुआत करेंगी. वित्त मंत्री की पहली बैठक उद्योगपतियों के साथ आयोजित की जाएगी. हालांकि, इस बार देश में कोरोना वायरस महामारी के व्यापक असर की वजह से चर्चा के लिए वर्चुअल बैठक बुलाई जाएगी. इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है.
Finance minister Smt @nsitharaman will be holding her 1st Pre- Budget consultations with top industrialists tomorrow, 14th Dec 2020, spread over morning and afternoon sessions. (2/2)@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 13, 2020
इससे पहले कोरोना वायरस के इस दौर में वित्त मंत्रालय ने यह फैसला किया था कि वह अगले बजट की तैयारी में उद्योग संगठनों और एक्सपर्ट्स के जो सुझाव होंगे, उन्हें ई-मेल के जरिए लिए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराया था, जो कि आम जनता से बजट पर सुझाव लेने के लिए 15 नवंबर से 30 नवंबर तक खुला था.
बता दें कि देश का आम बजट 2021 को 1 फरवरी को पेश किया जा सकता है. हर साल बजट के पहले कई स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग की जाती हैं. ऐसी बैठकों में आने वालों से बजट से संबंधित सुझाव मांगे जाते हैं. इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी बजट पूर्व बैठकों को वर्चुअल आयोजित किया जाएगा.
Also Read: Union Budget 2021-22 : कोरोना वैक्सीनेशन पर सरकार का बड़ा प्लान, बजट में कर सकती है 80,000 करोड़ के खर्च प्रावधानPosted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.