नयी दिल्ली : मारुतिसुजुकी ने आज अपनी कारों के दाम 8,014 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. यह मूल्यवृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है. मारुति सुजुकी ने आज जारी अपनेसंक्षिप्त प्रेस बयान में कहा है कि कंपनी मारुति कारों की कीमत 1,500 रुपये से 8,014 रुपये तक तत्काल प्रभाव से बढ़ा रही है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से 27 जनवरी, 2017 से ही लागू हो गया है.
कंपनी ने कहा है कि कार की कीमत में यह वृद्धि कमोडिटी, परिवहन, प्रशासनिक खर्च में वृद्धि के कारण की गयी है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न कंपनियों की कार की कीमतों में संभावित वृद्धि की खबर पहले से ही मीडिया में थी. मारुति कंपनी साल 2017 में सात नये मॉडल लांच कर रही है, जिसमें पहला मॉडल वह लांच कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.