नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 25.75 प्रतिशत बढ़कर 704 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर की अवधि में 560 करोड़ रुपये था. बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय बढकर 4439.72 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3581.31 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 0.90 प्रतिशत रही जबकि 2015-16 की इसी तिमाही में यह 0.77 प्रतिशत थी.
इसी तरह बैंक का एनपीए उसके कुल ऋण 0.37 प्रतिशत रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 0.31 प्रतिशत था. आलोच्य अवधि में बैंक ने एनपीए का प्रावधान 214 करोड़ रुपये किया है जो पिछले साल इसी अवधि के लिए 158 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.