20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया कर्मचारियों को मुफ्त हवाई टिकट

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने 24,000 कर्मचारियों को मुफ्त हवाई यात्रा के टिकट देगी. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 3,900 करोड़ रुपये का घाटा होने की आशंका है, साथ ही उसपर 35,000 करोड़ रुपये का रिण बोझ है. जहां कंपनी के निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक जैसे शीर्ष […]

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने 24,000 कर्मचारियों को मुफ्त हवाई यात्रा के टिकट देगी. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 3,900 करोड़ रुपये का घाटा होने की आशंका है, साथ ही उसपर 35,000 करोड़ रुपये का रिण बोझ है.

जहां कंपनी के निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक जैसे शीर्ष अधिकारी हर साल 24 मुफ्त हवाई टिकट प्राप्त करने के हकदार हैं. वहीं उप महाप्रबंधक और उससे उच्च पद के अधिकारी ‘अवकाश यात्रा . पास पात्रता’ योजना के तहत 20 टिकट के हकदार हैं.सहायक महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ एजीएम जिनका 20 साल से कम सेवाकाल है, वह इस प्रकार के 12 टिकट ले सकते हैं और जिनके पास 20 साल से अधिक अनुभव है, वे 16 टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

शेष कर्मचारी जिन्होंने एक से 20 साल तक की सेवा की है, वे मुफ्त आठ टिकट तथा 20 साल से अधिक कार्यकाल वाले कर्मचारी 12 टिकट लेने के हकदार होंगे.योजना के अनुसार इनमें से आधे टिकट का उपयोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा में किया जा सकता है. इसमें यह भी स्पष्ट है कि अवकाश पर जाने वाले ऐसे कर्मचारियों की संख्या एयरलाइन का वाणिज्यिक विभाग तय करेगा.

यह योजना ऐसे समय आयी है जब सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी को 2013-14 में 3,900 करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान है. हालांकि एक साल पहले 2012-13 में कंपनी को 5,200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके अलावा एयरलाइन पर 35,000 करोड़ रुपये का रिण बोझ भी है. सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. उन्हें उतने टिकट मिलेंगे जितने के वे सेवानिवृत्ति के समय हकदार थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें