नयी दिल्ली : सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील भी टाटा स्टील के ब्रिटेन स्थित कारोबार को खरीदने की दौड में शामिल हो गई है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कई अवसरों का आकलन कर रही है जिनमें ब्रिटेन में इस्पात क्षेत्र में मौजूदा अवसर शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.