नई दिल्ली : जर्मनी की वाहन कंपनी ऑडी ने 2013 में अपनी बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, वह भारत में 10,002 कारें बेचने में सफल रही. इस तरह से ऑडी भारत में 10,000 कारें बेचने वाली पहली लग्जरी कार कंपनी बन गई.
ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ ऑडी भारत में किसी एक वर्ष में 10,000 से अधिक कारें बेचकर सबकी चहेता ब्रांड बनकर उभरी है.’’ कंपनी ने 2012 में 9,003 कारें बेची थी. ऑडी की प्रतिद्वंद्वी बीएमडब्ल्यू 2009 के बाद से पहले पायदान पर काबिज रही है. हालांकि, बीएमडब्ल्यू ने 2013 के लिए बिक्री आंकड़ों की घोषणा अभी नहीं की है.मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कल ही अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा की. कंपनी ने 2013 में बिक्री में 31.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए भारत में 9,003 कारें बेची.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.