19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार धड़ाम, बाजार में मचा हाहाकार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 807 अंक टूटकर संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन :संप्रग: कार्यकाल के स्तर पर आ गया है. सेंसेक्स में एक दिन में आठवीं सबसेबड़ी गिरावट दर्ज हुई है. वैश्विक अर्थव्यवस्थामें सुस्ती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भय का माहौल है. बाजार में गिरावट के प्रमुख कारणों में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 807 अंक टूटकर संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन :संप्रग: कार्यकाल के स्तर पर आ गया है. सेंसेक्स में एक दिन में आठवीं सबसेबड़ी गिरावट दर्ज हुई है. वैश्विक अर्थव्यवस्थामें सुस्ती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भय का माहौल है. बाजार में गिरावट के प्रमुख कारणों में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के असर के साथ, लीडिंग बैंकों का बढ़ता एनपीए, दिसंबर क्वार्टर अर्निंग के अच्छे रिजल्ट नहीं आने जैसे कारकों काे माना जा रहा है. आज की गिरावट के कारण निवेशकों के तीन लाख करोड़ रुपये बाजार में डूब गये.

आज दर्ज गिरावट के बाद सेंसेक्स 4 मार्च, 2015 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 30,024 अंक से 23 प्रतिशत नीचे आ चुका है. इस अवधिमें निवेशकाें की कुल पूंजी करीब 20 लाख करोड़ रुपये घटी है. सेंसेक्स आज 807.07 अंक के नुकसान के साथ 22,951.83 अंक पर आ गया. यह इसका 8 मई, 2014 के बाद का न्यूनतम स्तर है. उस समय संप्रग सरकार सत्ता में थी. 4 मार्च, 2015 को सभी सूचीबद्ध कंपनियाें का कुल बाजार पूंजीकरण 106 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 86.34 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. आज दर्ज गिरावट सेंसेक्स की आठवीं सबसेबड़ी गिरावट है. राजग के कार्यकालमें ही 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्समें एक दिन की सबसेबड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. उस दिन सेंसेक्स 1,624.51 अंक टूटा था.

सेंसेक्स की दस सबसे बड़ी गिरावट का ब्योरा इस प्रकार है :

24 अगस्त, 2015 : 1,624.51 अंक
21 जनवरी, 2008 : 1,408.35 अंक
17 मार्च, 2008 : 951.03 अंक
3 मार्च, 2008 :900.84 अंक
22 जनवरी, 2008 : 875.41 अंक
11 फरवरी, 2008 : 833.98 अंक
18 मई, 2008 : 826.38 अंक
11 फरवरी, 2016 : 807.07 अंक
13 मार्च, 2008 : 770.63 अंक
17 दिसंबर, 2007 : 769.48 अंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें