नयी दिल्ली: हीरो साइकिल करीब 200 करोड़ रपये के निवेश से 2014 तक दो नये संयंत्र स्थापित करेगी. साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार विस्तार कार्यक्रम के तहत यूरोप में दो कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाएगी.
हीरो साइकिल के सह.अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, ‘‘हम बिहार में नया कारखाना लगा रहे हैं जो जनवरी 2014 में परिचालन में आएगा. उसी साल हम लुधियाना के मांगली में दूसरा कारखाना लगाएंगे. इन दोनों कारखानों में 170 करोड़ से 200 करोड़ रपये के करीब निवेश होगा.’’ उन्होंने कहा कि दोनों नये कारखानों की स्थापित क्षमता 10 लाख साइकिल सालाना होगी.
मुंजाल ने कहा, ‘‘फिलहाल लुधियाना स्थित मौजूदा कारखाने की क्षमता 60 लाख इकाई है. दोनों नये संयंत्र हमारे निर्यात बाजारों की जरुरतों को पूरा करेगा.’’ कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार योजना के बारे में मुंजाल ने कहा, ‘‘यूरोप में रणनीतिक गठजोड़ जल्द होगा. हम इक्विटी निवेश पर गौर कर रहे हैं और फिलहाल इस बारे में दो कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं…’’मुंजाल ने कहा कि अधिग्रहण या बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बारे में निर्णय मौजूदा बातचीत पर निर्भर है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.