नयी दिल्ली: अगले साल वृद्धि दर बढ़कर छह प्रतिशत होने का भरोसा जताते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार अगले छह महीने में पूंजी बाजार और वित्तीय क्षेत्र में सुधार करेगी जिससे अर्थव्यवस्था को उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाने में मदद मिलेगी.
संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के शेष छह महीने का एजेंडा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य में उदारता लाने और विभिन्न किस्म की बाधाओं का सामना कर रही परियोजनाओं को मंजूरी देना उच्च प्राथमिकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.