नयी दिल्ली: देश की तीसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने आज कहा कि वह जर्मन आईटी परामर्श फर्म सेलेंट एजी को खरीदेगी.यह अधिग्रहण सौदा 7.35 करोड यूरो :लगभग 518 करोड रुपये का है.विप्रो ने बीएसई को सूचित किया है कि यह सौदा मार्च 2016 की तिमाही में पूरा हो सकता है. यह पूरी तरह नकदी सौदा है. इसके अनुसार इस फर्म के शेयर विप्रो की अनुषंगी विप्रो साइप्रस के जरिए अधिग्रहीत किए जा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.