नयी दिल्ली : प्याज की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिये इसकी आपूर्ति बढाने के वास्ते सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी ने पाकिस्तान, मिस्र, चीन और अफगानिस्तान जैसे देशों से 10,000 टन प्याज आयात के लिए वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं से बोलियां आमंत्रित की हैं. महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक भाव आज बढकर 54 रुपये किलो पर पहुंच गया. लासलगांव देश में प्याज की सबसे बडी मंडी है. वहीं दिल्ली में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची है. निविदा के मुताबिक, एमएमटीसी ने 10,000 टन प्याज का आयात करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.
प्याज की आवक 15 सितंबर तक वाघा सीमा, कांडला, जेएनपीटी और चेन्नई बंदरगाह पर की जानी है. बोलियां न्यूनतम 1,000 टन के लिए लगानी हैं. निविदा में कहा गया है, ‘आयात की मात्रा बढायी या घटायी जा सकती है. यह निविदा में प्राप्त मूल्यों के आधार पर क्रेता के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगा.’ उल्लेखनीय है कि प्याज का उत्पादन घटने और भंडारगृहों में जमा प्याज की सुस्त आपूर्ति के चलते प्याज के भाव में तेजी बनी हुई है. बोलियां 27 अगस्त तक जमा करानी होंगी और ये दो सितंबर तक वैध होंगी. प्याज का उठाव पाकिस्तान, मिस्र, चीन, अफगानिस्तान तथा किसी अन्य देश से किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.