नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों द्वारा प्राथमिक पूंजी बाजार के जरिये अगस्त में 1,700 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई जो कि इससे पिछले महीने की तुलना में दो गुणा से भी अधिक रही. जुलाई में 747 करोड़ रुपये पूंजी जुटाई गई.इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि में कंपनियों ने 18 इश्युओं के जरिये कुल 3,967 करोड़ रुपये की पूंजी बाजार से जुटा ली है जबकि एक साल पहले इस अवधि में 13 इश्युओं के जरिये 1,140 करोड़ रुपये जुटाये गये थे.
पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी)के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अगस्त में कंपनियों ने कुल 1,726 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई. जुलाई में यह राशि 747 करोड़ रुपये रही थी. अगस्त में 1,659 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि राइट इश्यू के जरिये जुटाई गई. रिलायंस मीडिया वर्क्स, गोदरेज प्रापर्टीज, कोकुयो कैमलिन और असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड ने यह पूंजी जुटाई. वर्ष 2012-13 में प्राथमिक पूंजी बाजार से कंपनियों ने कुल 32,455 करोड़ रुपये की राशि जुटाई. वर्ष 2008-09 के बाद यह राशि सबसे कम है. तब प्राथमिक बाजार से 16,220 करोड़ रुपये जुटाये गये थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.