19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत किया”

सिंगापुर : भारत की नयी नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के प्रति विश्वास बढाया है और धारणा बेहतर हुई है. सिंगापुर के प्रमुख बैंकिंग समूह डीबीएस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इससे कुल मिलाकर व्यापार के लिये छवि अच्छी हुई है. अपनी रिपोर्ट ‘इंडिया : टाइम टू डिलीवर’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में […]

सिंगापुर : भारत की नयी नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के प्रति विश्वास बढाया है और धारणा बेहतर हुई है. सिंगापुर के प्रमुख बैंकिंग समूह डीबीएस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इससे कुल मिलाकर व्यापार के लिये छवि अच्छी हुई है. अपनी रिपोर्ट ‘इंडिया : टाइम टू डिलीवर’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में डीबीएस बैंक ने हालांकि आगाह करते हुए कहा कि इस भरोसे को लंबे समय तक बनाये रखना आसान नहीं होगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि बढनी चाहिए लेकिन उतनी तेजी से नहीं जितनी लोग उम्मीद कर रहे हैं. वास्तव में सब्सिडी युक्तिसंगत बनाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य में थोडी वृद्धि तथा कालेधन पर अंकुश समेत कुछ सुधार उपायों से अल्पकाल में वृद्धि पर थोडा विराम लग सकता है. अर्थव्यवस्था में 9 से 10 प्रतिशत की वृद्धि संभवत: कुछ साल दूर है.

डीबीएस समूह ने कहा कि सुधारों की दिशा में कुछ जमीनी कार्य किये गये हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन अभी भी बाकी है. डीबीएस भारत में भी काम कर रहा है और दक्षिण एशियाई देश को एक प्रमुख बाजार मानता है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्रियान्वयन को लेकर जोखिम है लेकिन हम आशावादी हैं. सुधारों का नतीजा आने में समय लगता है.

एक साल पहले की तुलना में अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है.’ इसमें कहा गया है कि वृद्धि और सुधार के मामले में नतीजे सामने लाने को लेकर सरकार पर दबाव बढ रहा है. ‘पिछले 12 महीने में जो प्रमुख बदलाव दिखे हैं, उसमें भारत के प्रति धारणा में सुधार और फिर से भरोसा जगना शामिल हैं.’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक सहयोगियों के साथ मजबूत संबंध बनाने के प्रयासों से भारत के प्रति व्यापार के लिये बेहतर छवि बनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें