10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याज दरें घटाएं राजनः फिक्की

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल फिक्की ने आज कहा कि नवनियुक्त आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ब्याज दर घटानी चाहिए, सीआरआर व एसएलआर घटाना चाहिए, कार्पोरेट बांड बाजार मजबूत करना चाहिए, नए बैंकों को जल्दी लाइसेंस जारी करना चाहिए और रपया बांड जारी करना चाहिए ताकि निवेश बढ़ाया जा सके और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित किया […]

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल फिक्की ने आज कहा कि नवनियुक्त आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ब्याज दर घटानी चाहिए, सीआरआर व एसएलआर घटाना चाहिए, कार्पोरेट बांड बाजार मजबूत करना चाहिए, नए बैंकों को जल्दी लाइसेंस जारी करना चाहिए और रपया बांड जारी करना चाहिए ताकि निवेश बढ़ाया जा सके और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सके.

फिक्की के महासचिव दीदार सिंह ने कहा ‘‘आरबीआई को इस समय नीतिगत ब्याज दरें कम करनी चाहिए ताकि बैंक रिण पर ब्याज कम ब्याज दर कम कर सकें और कंपनियों को निवेश करने का उत्साह मिले। सीआरआर और एसएलआर भी कम किए जाने चाहिए ताकि बैंकों के पास नकदी बढ़ाई जा सके.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक को दीर्घकालिक कोष के लिए कार्पोरेट बांड बाजार को मजबूत करना चाहिए ताकि. सिंह ने कहा कि नए बैंक लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिय जल्दी निपटायी जानी चाहिए ताकि बैंकिंग क्षेत्र में बांटना चाहिए ताकि ज्यादा प्रतिस्पर्धा लाई जा सके और वित्तीय सेवा क्षेत्र तक लोगों की पहुंच बढ़ाई जा सके. उल्लेखनीय है कि आरबीआई की कमान संभालने के तुरंत बाद राजन ने कहा था कि नए बैंक लाइसेंस जनवरी के आस-पास जारी करने की योजना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें