20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय उद्योग परिसंघ भी सरकार के समर्थन में आया, एफआइआइ से 40 हजार करोड कर मांग को सही बताया

नयी दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई ने कहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों, एफआईआई से 40,000 करोड रुपये के बकाये कर की मांग करने में कुछ गलत नहीं है. संगठन ने कहा कि भारत कर चोरी के लिये पनाहगाह नहीं है. भारतीय उद्योग परिसंघ के नये अध्यक्ष सुमित मजूमदार ने भाषा से कहा, ‘‘जब […]

नयी दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई ने कहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों, एफआईआई से 40,000 करोड रुपये के बकाये कर की मांग करने में कुछ गलत नहीं है. संगठन ने कहा कि भारत कर चोरी के लिये पनाहगाह नहीं है.
भारतीय उद्योग परिसंघ के नये अध्यक्ष सुमित मजूमदार ने भाषा से कहा, ‘‘जब सरकार ने कहा कि पिछली तिथि से कोई कर नहीं लगेगा, तो वह अपने वचन पर अडिग है लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि जो बकाया है उसे नहीं लिया जायेगा.’’ मजूमदार ने कहा, ‘‘भारत कभी भी कर चोरी के लिये पनाहगाह नहीं रहा है और न ही रहेगा. एफआइआइ और एफपीआई भारत में कारोबार करना चाहते हैं, आपको कर दायित्वों को पूरा करना चाहिये. इसमें कुछ भी गलत नहीं.’’
आयकर विभाग ने विदेशी संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, एफपीआई पर 40,000 करोडरुपयेके बकाये कर का नोटिस दिया है. यह कर न्यूनतम वैकल्पिक कर, मैट की कर मांग के तहत दिया गया है. एफआईआई और एफपीआई की इस संबंध में ‘अथॉरिटी आफ एडवांस रुलिंग, एएआर’ में की गई अपील पर फैसला उनके खिलाफ गया है.
वित्त मंत्री अरण जेटली भी कह चुके हैं कि भारत कर चोरी की पनाहगाह नहीं है. विदेशी निवेशकों से वैध कर मांग की वसूली की जायेगी.
जेटली ने वाशिंगटन में भी कहा है, ‘‘किसी भी न्यायालय के फैसले के बाद, जिस पर आगे अपील हो सकती है, जो फैसला चलायमान है, कोई भी सरकार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें