नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बोलियां आज सातवें दिन 96,000 करोड रुपये पर पहुंच गईं. 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की सबसे बडी नीलामी में पांच लगातार दिनों तक कीमतों में तेजी के बाद कल छठे दिन आश्चर्यजनक रूप से इसमें गिरावट आई थी और बोलियां घटकर 92,200 करोड रुपये पर आ गई थीं.
दूरसंचार विभाग ने कहा कि अभी तक 43 बोलियों के दौर पूरे हुए हैं. अभी तक बोली लगाने वाली कंपनियों को अस्थायी रूप से 84 प्रतिशत स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है. यह आवंटन लगभग 96,000 करोड रुपये में किया गया है.’ विभाग ने कहा कि सभी बैंडों में बोलियां चल रही हैं और आज सातवें दिन काफी तेजी से बोलियां का सिलसिला चला. बयान में कहा गया है कि 1800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज व 800 मेगाहट्र्ज बैंड में आक्रामक तरीके से बोलियां चल रही हैं. बोलियां कल भी जारी रहेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.