नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने रिश्वतखोरी के एक मामले में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राजेश अग्रवाल और छह अन्य को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि कल शाम मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के दो मालिकों को सीबीआई ने घूस देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
माइक्रोमैक्स के मालिक राजेश अग्रवाल और मनीष तूली पर आरोप है कि दोनों ने बैंक्वेट होम बनाने की मंजूरी के लिए दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को 30 लाख रुपए की रिश्वत दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.