19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेज के मंजूरी बोर्ड की बैठक 7 जून को

नयी दिल्ली: विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के लिएवाणिज्य सचिव एस.आर. राव की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड की अगली बैठक 7 जून को होगी जिसमें देश में सेज की स्थापना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ सेज के लिए मंजूरी बोर्ड की 58वीं बैठक 7 जून को प्रस्तावित है.’’ विकास […]

नयी दिल्ली: विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के लिएवाणिज्य सचिव एस.आर. राव की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड की अगली बैठक 7 जून को होगी जिसमें देश में सेज की स्थापना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ सेज के लिए मंजूरी बोर्ड की 58वीं बैठक 7 जून को प्रस्तावित है.’’ विकास आयुक्तों को अपनी टिप्पणियों के साथ सेज से जुड़े प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने को कहा गया है ताकि उन्हें बैठक में रखा जा सके.गत 15 मार्च को हुई बैठक में बोर्ड ने काग्निजेंट टेक्नोलाजी साल्यूशंस और पाश्र्वनाथ सेज लिमिटेड सहित 14 सेज डेवलपरों को अपनी परियोजनाएं पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया था.पिछले महीने, सरकार ने सेज में निवेश बहाल करने के लिए भूमि नियमों में ढील देने सहित सुधारों का एक पैकेज पेश किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें