20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी तिमाही में सोने का आयात घटेगा : एसोचैम

नयी दिल्ली : देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होगा. उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि शादी ब्याह और त्योहारी मौसम के कारण नवंबर से सोने का आयात बढ़ेगा. एसोचैम द्वारा जारी रपट के मुताबिक आने वाले महीनों में कम नवंबर […]

नयी दिल्ली : देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होगा. उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.

हालांकि शादी ब्याह और त्योहारी मौसम के कारण नवंबर से सोने का आयात बढ़ेगा.

एसोचैम द्वारा जारी रपट के मुताबिक आने वाले महीनों में कम नवंबर दिसंबर का शादी ब्याह का सीजन शुरु होने से पहले आयात कम होगा. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में सोने का भारी आयात हुआ.

हालांकि सरकार की सोने के आयात पर नियंत्रण की कोशिश के कारण निवेशक सोने से दूर रहे.भारत विश्व में सोने की खपत करने वाला सबसे बड़ा देश है और अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश में करीब 33.5 करोड़ टन सोने का आयात हुआ.

सरकार और रिजर्व बैंक ने आयात घटाने के लिए आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी समेत कई कदम उठाये हैं ताकि चालू खाते के घाटे को नियंत्रित किया जा सके.

रपट में कहा गया कि नवंबर से सोने की मांग बढ़ेगी और नवंबर दिसंबर में सोने की कीमत फिर से 28,000 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच जायेगी.

इसमें कहा गया कि तब तक कीमत 26,500 से 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहेगी.

रपट के मुताबिक रुपये में कमजोरी से भी सोने की घरेलू कीमत प्रभावित होगी क्योंकि मुद्रा में नरमी के कारण आयातित सोने की कीमत बढ़ जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें