नयी दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस के शेयरधारकों की संख्या बढ़कर रिकार्ड 2.4 लाख निवेशकों तक पहुंच गई है. हालांकि, किंगफिशर के विमान पिछले 9 माह से खड़े हैं और उड़ान न भरने की वजह से कंपनी के शेयरों का बाजार मूल्य 90 प्रतिशत से अधिक घट गया है.
विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह की रिण के बोझ से दबी कंपनी के कुल शेयरधारकों में 97 प्रतिशत खुदरा निवेशक हैं. कंपनी में शेयरधारिता के ताजा रख के हिसाब से 2.3 लाख छोटे शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर हैं. वहीं 3,600 उंची संपदा वाले लोगों तथा करीब 2,300 एनआरआई शेयरधारक हैं.
कंपनी में कुल प्रवर्तक शेयरधारकों की संख्या सिर्फ 6 है. इनमें माल्या खुद और उनकी समूह की इकाइयां शामिल हैं. वहीं संस्थागत निवेशकों की संख्या काफी सीमित है. दिलचस्प तथ्य यह है कि कंपनी के संस्थागत निवेशकों की संख्या हाल के महीनों में लगातार घटी है, जबकि खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. पिछले वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी में खुदरा निवेशकों की संख्या 2.38 लाख थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.