नयी दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अगस्त के अंत तक भविष्य निधि (पीएफ) हस्तांतरण दावों का आनलाइन निपटान करने की स्थिति में होगा. इससे हर साल 13 लाख से अधिक आवेदक लाभान्वित होंगे.
एक सूत्र ने कहा, ईपीएफओ हस्तांतरण दावों का अगस्त के अंत तक ऑनलाइन निपटान करने की स्थिति में होगा. उसने कहा कि ईपीएफओ को 2013-14 में करीब 13 लाख पीएफ हस्तांतरण दावों सहित 1.2 करोड़ दावों का निपटान किए जाने की उम्मीद है. संगठन ने करीब 10 लाख हस्तांतरण दावों का आनलाइन निपटान करने की योजना बनायी है.
इतनी अधिक उम्मीद की वजह यह है कि आईटी जैसे सभी क्षेत्रों में लगी फर्मों के नियोक्ताओं के पास एक पंजीकृत डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं जोकि ऑनलाइन दावों के निपटान की एक पहली आवश्यकता है.
ऑनलाइन पीएफ हस्तांतरण की सुविधा शुरु करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए ईपीएफओ ने बृहस्पतिवार को संशोधित हस्तांतरण दावा फार्म पेश किया है.
ईपीएफओ ने एक केंद्रीय मंजूरी गृह स्थापित किया है जो अंशधारकों को पीएफ की निकासी व हस्तांतरण दावे का निपटान करने के संबंध में ऑनलाइन आवेदन करने में सहूलियत प्रदान करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.