8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएनजीसी के कजाख तेल सौदे पर विफलता की आंशका

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ( ओएनजीसी ) का कजाखस्तान के तेल क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी कोनोकोफिलिप्स की हिस्सेदारी खरीदने का पांच अरब डालर का सौदा शायद सिरे नहीं चढ़ पाये क्योंकि भारत, कजाखस्तान को इस सौदे को मंजूरी देने के लिए संतुष्ट नहीं कर पाया. जानकार सूत्रों ने बताया कि कजाखस्तान […]

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ( ओएनजीसी ) का कजाखस्तान के तेल क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी कोनोकोफिलिप्स की हिस्सेदारी खरीदने का पांच अरब डालर का सौदा शायद सिरे नहीं चढ़ पाये क्योंकि भारत, कजाखस्तान को इस सौदे को मंजूरी देने के लिए संतुष्ट नहीं कर पाया.

जानकार सूत्रों ने बताया कि कजाखस्तान के पास देश के सबसे बड़े तेल क्षेत्र काशगन में कोनोकोफिलिप्स की 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद में पहले बोली लगाने का अधिकार है और चीनी कंपनी को इसकी बिक्री से पहले वह इसका इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है.

उद्योग जगत के जानकारों ने ओएनजीसी के इस सबसे बड़े अधिग्रहण में विफलता के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि चीन की तरह भारत सरकार ने सौदे को सिरे चढाने के लिए शीर्ष स्तर पर प्रयास नहीं किए.

ओएनजीसी ने पिछले साल नवंबर में कोनोकोफिलिप्स में हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया था. लेकिन कैबिनेट ने इस सौदे को अभी मंजूरी नहीं दी है. तेल मंत्रलय ने जनवरी में कैबिनेट नोट जारी किया लेकिन यह अभी तक कैबिनेट के समक्ष नहीं आया है. वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कजाखस्तान के राष्ट्रपति से इस बारे में चर्चा नहीं की जबकि चीन इस बारे में बहुत आ्रकामक ढंग से कदम बढा रहा है.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इस महीने कजाखस्तान के राष्ट्रपति को सौदे के बारे में पत्र लिख सकते हैं, लेकिन इस कदम को काफी देर से और बहुत छोटी पहल माना जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें