नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की आईएफसीआई तथा वित्तीय सेवा प्रदाता इंडिया इंफोलाइन के निदेशक मंडलों ने बैंक लाइसेंस के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन देने को मंजूरी दे दी है.
बंबई शेयर बाजार को कल भेजी सूचना में बजाज फिनसर्व ने भी कहा कि उसने बैंकिंग कारोबार शुरु करने के लिए लाइसेंस हेतु रिजर्व बैंक को 26 जून को आवेदन दिया है.
आईएफसीआई ने नियामकीय सूचना में कहा, निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में बैंक लाइसेंस के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन जमा करने को मंजूरी दे दी गयी है. इंडिया इंफोलाइन ने भी कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में बैंकिंग लाइसेंस के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन देने को मंजूरी दी गयी है. बैंकिंग लाइसेंस के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन देने की अंतिम तिथित एक जुलाई 2013 है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.