मुंबई : ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्टरीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 323.83 अंक मजबूती के साथ सप्ताह भर के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.
कारोबारियों का कहना है कि चालू खाते के घाटे के आंकड़े अपेक्षा से कम रहने के बीच रूपये में तेजी से सुधार के बीच निधियों ने लिवाली की. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 18,753.48 अंक पर मजबूती के साथ खुला. कारोबार के दौरान 323.83 अंक चढ़कर यह 18,875.95 अंक पर बंद हुआ. यह 21 जून के बाद का उच्चतम बंद स्तर है जबकि यह 18,774.24 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 93.65 अंक चढ़कर 5,682.35 अंक पर बंद हुआ. एसएक्स 40 सूचकांक भी 170.48 अंक चढ़कर 11,219.19 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों का कहना है कि 2012-13 की अंतिम तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी का 3.6 प्रतिशत रहा जबकि बाजार इससे उंचे घाटा का अनुमान लगा रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.