नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक उन बैंकों के खिलाफ जल्द कारवाई करेगा जिनके अधिकारी हाल ही में एक स्टिंग आपरेशन के दौरान रिकार्ड बातचीत में बैंकिंग नियमों के गंभीर उल्लंघन के लिए तैयार थे.
केंद्रीय बैंक ने इस मामले में बैंकों के मनी लांड्रिंग गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया. रिजर्व बैंक गवर्नर डी सुब्बाराव ने बातचीत में यह संकेत देते हुये कहा कि इस तरह के कृत्यों में लिप्त बैंकों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने के लिये कानून में संशोधन करना संसद का काम है. हालांकि, उन्होंने इस धारणा को सिरे से खारिज कर दिया कि केंद्रीय बैंक गड़बड़ी करने वाले बैंकों के खिलाफ नरमी बरत रहा है.
कार्रवाई क्या होगी? यह मैं आपकों नहीं बता सकता, क्योंकि इस मामले में कोई भी कार्रवाई रिजर्व बैंक में निम्नस्तर पर की जायेगी. इसलिये यह कहना जल्दबाजी होगी कि रिजर्व बैंक मामले में नरमी अथवा कठोरता बरत रहा है. कोबरा पोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में आरोपी बैंकों के खिलाफ कारवाई के सवाल पर सुब्बाराव ने कहा हम एक प्रक्रिया के तहत काम करते हैं.
केवल इसलिये कि मीडिया इस मामले के पीछे है, हम यह नहीं कह सकते हैं रिजर्व बैंक को कल ही संबंधित बैंकों को दंडित करना चाहिये, अन्यथा केंद्रीय बैंक नरमी बरत रहा है. गवर्नर ने कहा कि कानून के तहत एक प्रक्रिया में रहकर काम करना होता है और इसका पालन किया जा रहा है. जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, जो कि मुझे उम्मीद है कि जल्दी होगी. यदि आपको लगता है कि दंड अथवा जुर्माना काफी नरम है अथवा कठोर है, आपको ऐसा कहने का विशेषाधिकार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.