मुंबई : विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह के बीच एनएसइ का सूचकांक निफ्टी आज पहली बार 7,700 के स्तर को पार कर गया और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 25,735.87 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी आज 43.65 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ आज पहली बार 7,700 के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले सूचकांक ने कल 7,683.20 का स्तर छुआ था.
ब्रोकरों ने कहा कि नयी सरकार द्वारा आर्थिक सुधार के लिए अपना एजेंडा पेश किए जाने के बाद सतत पूंजी प्रवाह और खुदरा निवेशकों की जोरदार लिवाली के कारण रझान बेहतर हुआ. इधर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी 152.18 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 26,735.87 के नए स्तर पर पहुंच गया. कल के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 25,711.11 के रिकार्ड पर स्तर पर पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.