20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून से हुंदै की कारें दो प्रतिशत महंगी होंगी, कंपनी ने बतायी वजह

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआइएल) के विभिन्न मॉडलों के दाम जून से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसकी हाल में पेश एसयूवी क्रेटा के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. फिलहाल हुंदै […]

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआइएल) के विभिन्न मॉडलों के दाम जून से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसकी हाल में पेश एसयूवी क्रेटा के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. फिलहाल हुंदै प्रवेश स्तर की इयॉन से लेकर एसयूवी टूसों तक बेचती है. इयॉन की दिल्ली शोरूम में कीमत 3.3 लाख रुपये है जबकि टूसों का दाम 25.44 लाख रुपये है.

एचएमआइएल के निदेशक बिक्री एवं विपणन राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम अभी तक जिंस कीमतों में बढ़ोतरी, ईंधन कीमतों में वृद्धि की वजह से ढुलाई में बढ़ोतरी तथा कुछ कलपुर्जों पर सीमा शुल्क में वृद्धि का बोझ खुद उठा रहे थे, लेकिन अब हमको कुछ बोझ को उपभोक्ताओं पर डालना होगा. जून से हम अपने विभिन्न उत्पादों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ रहे हैं. ‘ कंपनी ने हालांकि कहा है कि एसयूवी क्रेटा के 2018 के संस्करण के दाम नहीं बढ़ेंगे. इस वाहन को कल पेश किया गया. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.44 से 15.03 लाख रुपये है.

एचएमआइएल के निदेशक बिक्री एवं विपणन राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम अभी तक जिंस कीमतों में बढ़ोतरी, ईंधन कीमतों में वृद्धि की वजह से ढुलाई में बढ़ोतरी तथा कुछ कलपुर्जों पर सीमा शुल्क में वृद्धि का बोझ खुद उठा रहे थे, लेकिन अब हमको कुछ बोझ को उपभोक्ताओं पर डालना होगा. जून से हम अपने विभिन्न उत्पादों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ रहे हैं. ‘ कंपनी ने हालांकि कहा है कि एसयूवी क्रेटा के 2018 के संस्करण के दाम नहीं बढ़ेंगे. इस वाहन को कल पेश किया गया. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.44 से 15.03 लाख रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें