सरकारी हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनी पवन हंंस की बिक्री की खबर तेज हैं. इस बीच खबर यह है कि 300 से ज्यादा कर्मचारी अपने ही कंपनी का शेयर खरीदने का योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कर्मचारी 51 प्रतिशत शेयर खरीदेंगे. गौरतलब है कि इसके बिक्री में ऑल इंडिया सिविल एविएशन एंप्लॉयीज यूनियन मालिकाना हक के ट्रांजेक्शन के लिए दुबई की मार्टिन कंसल्टिंग कंपनी से सलाह ले रहा है. यह इस तरह का पहला मामला होगा जब कर्मचारी ही कंपनी को खरीद लेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की ओर से बोली लगाए जाने का प्रावधान है. मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी संघ एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.