मुंबई : विदेशी बाजारों से तेजी के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रही. बीएसइ का सेंसेक्स 83 अंक और चढ़ कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,561.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि बुनियादी ढांचा, पीएसयू व वाहन खंड के शेयरों में विशेष आकर्षण दिखा.
बीएसइ का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 33,569.07 अंक पर ऊंचा खुला. कारोबार के दौरान 33,654.53 अंक की ऊंचाई छूने के बाद यह अंतत: 33,561.55 अंक पर बंद हुआ. यह मंगलवार की तुलना में 83.20 अंक की तेजी दिखाता है और छह नवंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है. कारोबार के दौरान हालांकि, इसमें एक बार गिरावट भी आयी. बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 717.91 अंक मजबूत हुआ है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15.40 अंक की तेजी दिखाता हुआ 10,342.30 अंक पर बंद हुआ.
कारोबारियों के अनुसार घरेलू निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया. वाल स्ट्रीट में तेजी के बीच एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख का सकारात्मक असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा. हांगकांग में शेयर बाजार दस साल में पहली बार 30,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. लिवाली समर्थन के चलते अडाणी पोर्ट का शेयर 3.27 प्रतिशत चढ़ा. एचडीएफसी लिमिटेड, एसबीआइ, एशियन पेंट्स व मारुति सुजुकी का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ. फ्यूचर रिटेल के शेयर में 11.68 प्रतिशत का उछाल आया. कंपनी की अंशधारक फ्यूचर ग्रुप ने मंगलवारको कहा था कि उसकी 2022 तक 10,000 विशेष स्टोर खोलने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.