कोलकाता:सोनी, पैनासोनिक और वीडियोकॉन जैसी टेलीविजन कंपनियां एंट्री लेवल एलसीडी और एलक्ष्डी टीवी के दाम घटा रही हैं ताकि पहली बार टीवी खरीद रहे लोग और सीआरटी मॉडल्स से अपग्रेड करने वालों को टारगेट कर सकें. सोनी ने पहली बार 22 इंच एलक्ष्डी टेलीविजन सेगमेंट में कदम रखा है. यह देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले सेगमेंट में से एक है, जबकि पैनासोनिक और वीडियोकॉन जल्द ही ऐसे मॉडल्स लाने वाली हैं, जिनकी कीमत 8,000 रु पये से कम होगी. इससे फ्लैट पैनल टेलीविजन की 9,900 से शुरू होने वाली रेंज के दाम नीचे आ जायेंगे.
बड़ी कंपनियों ने बढ़ाये कदम सोनी इंडिया
सोनी इंडिया के सेल्स हेड सुनील नैयर ने कहा, सीआरटी टेलीविजन रिप्लेसमेंट इंडिया में बड़ा बाजार होगा. हम छोटे मॉडल्स लॉन्च कर ग्रोथ तेज करने के लिए तैयार हैं. हमारा मानना है कि इस सेगमेंट से इस साल हमारे टेलीविजन बिजनेस को 60 फीसदी की ग्रोथ मिलेगी. कंपनी 22 इंच एलक्ष्डी टीवी को 15,000 रु पये से कम में लॉन्च करने जा रही है. यह 24 इंच के 17,000 रु पये के दाम से कम है.
पैनासोनिक इंडिया
कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी नये एंट्री लेवल एलक्ष्डी मॉडल लॉन्च करेगी ताकि छोटे कस्बों में सीआरटी मार्केट को टारगेट किया जा सके. उन्होंने कहा, हम दो मॉडल्स उतारेंगे, जिन्हें इंडियन आरएंडडी सेंटर में विकसित किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.