मुंबई : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की एक रपये की टिकट सेवा को बाजार को बिगाडने वाला व गडबडी वाला करार दिया है और उसे इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया है. किफायती विमान सेवा प्रदान करने वाली स्पाइसजेट ने आज अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले घरेलू नेटवर्क में एक रुपये में विमान सेवा देने की योजना शुरु की. इसके कुछ घंटों बाद ही डीजीसीए ने एयरलाइन को कडे शब्दों में निर्देश जारी करते हुए तीन दिन की इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस तरह की कीमत न केवल बाजार बिगाडने वाली है, बल्कि यह विमानन नियमों के नियम 135 के तहत ‘गडबडी’ के दायरे में भी आता है. सूत्रों ने बताया कि वास्तविकता यह है कि प्रत्येक उडान में इस पेशकश के तहत मात्र एक या दो सीटों की पेशकश की जाती है, जो यात्रियों को धोखा देने जैसा है. नियम 135 के तहत यदि नागर विमानन महानिदेशालय को यह लगता है कि किसी भी हवाई परिवहन द्वारा बाजार बिगाडने वाला कदम उठाया जा रहा है, तो वह इस बारे में उस इकाई को आदेश दे सकता है.
इस बीच, स्पाइसजेट ने देर शाम को जारी बयान में कहा कि उसे डीजीसीए का नोटिस मिल गया है और उसने उसका जवाब दे दिया है. हालांकि, एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि उसने इस पेशकश को वापस लिया है या नहीं. संपर्क किए जाने पर कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि 1 रुपये किराये की योजना पहले ही समाप्त हो गई है. ऐसे में उसे विशेष रुप से वापस लेने की जरुरत नहीं है. बयान में कंपनी ने कहा कि अपने सभी विज्ञापनों में हम स्पष्ट रुप से इस बात का उल्लेख किया है कि किराया 1 रुपये से शुरु होगा और पूर्व की किसी अन्य पेशकश की तरह इसमें भी सीटें सीमित होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.