30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: सीएम नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, पटना में 16 जिलों के 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र

पटना के गांधी मैदान में 26 हजार से अधिक और पूरे राज्य में 94052 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. यह समूची कवायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हो रही है.

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 16 जिलों के 26,925 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. इसमें खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री मिल कर करीब 500 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे. शनिवार को दूसरे चरण के 94 हजार और पहले चरण की पूरक परीक्षा में अनुशंसित करीब तीन हजार सहित कुल करीब 97 हजार विद्यालय अध्यापकों को शनिवार को तदर्थ नियुक्त पत्र दिए जाने हैं. पटना के अलावा शेष जिलों में जिला और प्रमंडल मुख्यालयों में नियुक्ति पत्र वितरण होगा. शिक्षा विभाग ने कहा है कि गांधी मैदान में मौजूद विद्यालय अध्यापकों के अलावा पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में काउंसेलिंग करा चुके सभी विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति पत्र LIVE: सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र
Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात में हुआ सुधार, अब इतने बच्चों पढ़ाएंगे को एक शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें