11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड की फास्ट परीक्षा तकनीक को अपनाएगा CBSE, जानें पढ़ाई के तरीके में कैसे होगा बदलाव

Bihar News: बिहार बोर्ड की फास्ट परीक्षा तकनीक को CBSE अपनाने वाला है. बिहार बोर्ड की परीक्षा तकनीक को अपनाकर सीबीएसई अब जल्द रिजल्ट देगा. यह घोषणा सीबीएसई की अध्यक्ष निधि छिब्बर ने किया है.

Bihar News: बिहार बोर्ड की फास्ट परीक्षा तकनीक को CBSE अपनाने वाला है. बिहार बोर्ड की परीक्षा तकनीक को अपनाकर सीबीएसई अब जल्द रिजल्ट देगा. यह घोषणा दो दिवसीय कॉन्क्लेव में पटना पहुंची सीबीएसई की अध्यक्ष निधि छिब्बर ने किया है. अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि दसवीं बोर्ड को अभी खत्म करने की कोई योजना नहीं है. बल्कि, पढ़ाई के तरीके में कुछ बदलाव किए जाएंगे. निधि छिब्बर ने यह भी कहा है कि अब तीन साल में ही बच्चों का स्कूल में नामांकन होगा.

बिहार बोर्ड ने परीक्षा व्यवस्था में किए कई सुधार

मालूम हो कि बिहार बोर्ड की परीक्षा लेने की तकनीकी व्यवस्था सबसे बेहतर है. इस कारण रिजल्ट की भी घोषणा सबसे पहले की जाती है. बोर्ड ने अपनी परीक्षा की व्यवस्था में कई तरह के सुधार किए है. निधि छिब्बर ने बताया है कि CBSE स्कूलों में NCERT आधारित पाठ्यक्रम पर पढ़ाई होती है. मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र में बदलाव किए गए है. साल 2024 के परीक्षा को लेकर केस स्टडी वाले प्रश्नों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Also Read: बिहार: अनियंत्रित वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की इलाज के दौरान मौत
पढ़ाई के तरीके में बदलाव के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग

शिक्षकों को ट्रेनिंग देने से पढ़ाई के तरीके में बदलाव होगा. दरअसल, पढ़ाई के तरीके में बदलाव के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. शिक्षकों की विषय वार क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा. ताकि, बच्चे पढ़ाई के लिए बढ़िया तरीके से तैयार हो सके. इससे बच्चों को लाभ होगा. वहीं, बिहार बोर्ड के सॉफ्टवेयर के बारे में बता दें कि यह 16 गुणा स्पीड से रिजल्ट तैयार करता है. अब CBSE इस फास्ट परीक्षा लेने की तकनीक को अपनाने जा रहा है. साथ ही इसके जरिए गलतियों को तुरंत पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: बिहार: बेतिया में दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां, महिला की मौत, बच्चे जख्मी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel