अमित शाह, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत दिग्गज नेताओं के प्रचार, एक-दूसरे पर जमकर किया वार
Bihar Election 2025 Campaign: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दिग्गज नेताओं का बिहार आना शुरू हो गया है. अलग-अलग जिलों में, अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू कर चुके हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अमित शाह, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं ने आज बिहार में प्रचार किया.
Table of Contents
Bihar Election 2025 Campaign: दीपावली और छठ महापर्व के समापन के बाद पूरा बिहार राजनीतिक के रंग में रंग गया है. चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्से में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया.
अमित शाह ने दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में की सभाएं
अमित शाह ने दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कीं. वहीं, राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में 2 कार्यक्रमों में शामिल हुए. उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य नेता भी शामिल थे.
Bihar Election 2025 Campaign: महागठबंधन को शाह ने कहा ‘ठगबंधन’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहतीं हैं, लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं.
भाजपा ने युवाओं को टिकट दिया, कांग्रेस-राजद ने नहीं – शाह
मैथिली ठाकुर समेत अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने आये अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि राजद और कांग्रेस ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि ‘लालू जी बेटे को और सोनिया जी राहुल बाबा को शीर्ष पद पर बैठाना चाहती हैं.’
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लालू प्रसाद चारा घोटाला समेत कई घोटालों में लिप्त – अमित शाह
अमित शाह ने दावा किया कि लालू प्रसाद चारा, बिटुमेन और जमीन के बदले नौकरी’ घोटालों में लिप्त रहे हैं, जबकि कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्होंने पूछा कि अगर राजद-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी, तो प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार सदस्यों को जेल में रखा जाएगा या नहीं?
जंगलराज की वापसी रोकने का है चुनाव – अमित शाह
समस्तीपुर में दूसरी रैली में अमित शाह ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 ‘जंगल राज की वापसी रोकने’ का चुनाव है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में एनडीए ‘पांच पांडव’ की तरह मजबूत गठबंधन है और इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया. कांग्रेस का असली चेहरा बिहार की जनता पहले ही देख चुकी है, जिसने बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोका था.
बिहार की 8.52 करोड़ जनता को मुफ्त राशन – शाह
गृह मंत्री ने बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने, मखाना बोर्ड का गठन करने और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त देने की याद दिलायी. कहा कि दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल की सुविधा मिलेगी. हवाई अड्डा बन चुका है और एम्स का निर्माण जारी है. उन्होंने कहा कि मिथिला में माता सीता का मंदिर बन रहा है. कहा कि एनडीए सरकार ने मैथिली को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है. संविधान का अनुवाद मैथिली में किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से एक केंद्र बनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं : राहुल गांधी
दरभंगा में अमित शाह के अलावा राहुल गांधी ने भी एक जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था.
मोदी जी ट्रंप से डरते हैं – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, ‘‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला. ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते. प्रधानमंत्री यह होता है.’
14 नवंबर को एनडीए को दो-तिहाई बहुमत नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पटना में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पटना जिले के बाढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार को ‘गुंडाराज’ की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के ‘जंगल राज’ से हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ के वोट सुरक्षित करना चाहता है.
बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी रोकेगा राजग : आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान में कहा कि बिहार में ‘डबल इंजन की सरकार’ अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति पर काम कर रही है. एनडीए में शामिल दल राज्य में ‘जंगल राज’ की वापसी के किसी भी प्रयास को नाकाम कर देंगे. भाजपा नेता आदित्यनाथ ने लोगों से सर्वांगीण विकास के लिए राजग को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को ‘राजद और कांग्रेस जैसी उन ताकतों की जरूरत नहीं है, जो अपराधियों को गले लगाती हैं’.
औरंगजेब की कब्र पर ‘सजदा’ करने की आदी हैं राजद जैसी ताकतें – योगी आदित्यनाथ
रघुनाथपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी ताकतें औरंगजेब की कब्र पर ‘सजदा’ करने की आदी हैं. अपराधियों को गले लगाने वाली ऐसी ताकतों को सत्ता में न आने दें. आदित्यनाथ ने दावा किया कि राजद बिहार में देवी सीता के मंदिर के निर्माण का विरोध कर रही है. कहा कि 6,100 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम को बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ने का काम जारी है.
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी को राहुल ने बताया डरपोक, कहा- वोट के लिए कुछ भी करेंगे, नाचने कहेंगे, तो नाचने लगेंगे
Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 में से 91 विधानसभा क्षेत्र रेड अलर्ट घोषित
बिहार चुनाव 2025: 7 दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे
