Bihar Election 2025: 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीट पर 1314 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है. 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं. 6 नवंबर को मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी.
Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी. इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी है. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर की शाम के बाद चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
इन 18 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी
- मधेपुरा
- सहरसा
- दरभंगा
- मुजफ्फरपुर
- गोपालगंज
- सीवान
- सारण
- वैशाली
- समस्तीपुर
- बेगूसराय
- खगड़िया
- मुंगेर
- लखीसराय
- शेखपुरा
- नालंदा
- पटना
- भोजपुर
- बक्सर
Bihar Election 2025: उम्मीदवारों का ब्योरा
- 1,690 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन
- 1,375 नामांकन वैध पाये गये
- 315 लोगों के नामांकन हुए रद्द
- 61 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिये
- 1,314 उम्मीदवार रह गये हैं मैदान में
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10 अक्टूबर को जारी हुई थी पहले चरण की अधिसूचना
पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गयी थी. इसी दिन से नामांकन भी शुरू हो गया. 17 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख थी और 20 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का मौका उम्मीदवारों को दिया गया था. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान कराये जायेंगे. निर्वाचन विभाग ने बताया कि पहले चरण में कुल 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 1,375 नामांकन वैध पाये गये, नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर की शाम तक 61 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिये.
पहले चरण की हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट
- पटना साहिब
- दरभंगा
- मुजफ्फरपुर
- आरा
- बेगूसराय
- वैशाली
18 जिलों में 1314 उम्मीदवार मैदान में
चुनाव के मैदान में कुल 1,314 उम्मीदवार रह गये हैं. इन 18 जिलों में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी
पहले चरण में इन सीटों पर होगा रोचक मुकाबला
पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें पटना साहिब, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आरा, बेगूसराय और वैशाली जैसी हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट शामिल हैं, जहां कई प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रोचक होने की संभावना जतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Delhi CM in Bihar: मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं, लखीसराय में बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को मतगणना
बिहार में इस बार 2 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. 6 और 11 नवंबर को क्रमश: 121 और 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना होगी. उसी दिन देर शाम तक सभी सीटों के परिणाम आ जाने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें
JMM ने बिहार चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस RJD पर लगाया सियासी साजिश का आरोप
महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल शुरू, कांग्रेस उम्मीदवार ने इस सीट से वापिस लिया नामांकन
‘3 करोड़ में बेचा गया टिकट’, भाजपा में शामिल होते ही VIP के इस नेता ने RJD पर लगाया आरोप
