30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने ग्राहकों को किया Alert : पर्सनल डीटेल्स शेयर की, तो हो सकता है बड़ा नुकसान

SBI Fraud Alert: कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संकट के बीच पैसों का डिजिटल लेनदेन (digital transaction) बढ़ने के साथ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस (SMS) या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो.

SBI Fraud Alert: कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संकट के बीच पैसों का डिजिटल लेनदेन (digital transaction) बढ़ने के साथ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस (SMS) या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को भेजे गए एक संदेश में कहा, हम अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह देते हैं. बैंक ने ग्राहकों से जन्मतिथि, डेबिट कार्ड का नंबर, डेबिट कार्ड का पिन एवं सीवीवी, ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा न करने को कहा और साथ ही कहा कि वे एसबीआई, रिजर्व बैंक, पुलिस या केवाईसी प्राधिकरण की ओर से फोन करने की बात करने वाले ठगों से सावधान रहें.

सावधानी जरूरी

इसके पहले, बैंक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जालसाज फोन करके कहते हैं कि वो बैंक ऑफिसर हैं और वो केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते हैं. इसके लिए वो एक ऐप डाउनलोड करवाते हैं और आपके फोन को रिमोट ऐक्सेस पर ले लेते हैं. इसके बाद खाताधारक के खाते से पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं.

Also Read: WhatsApp OTP Scam: यूजर्स का अकाउंट खतरे में, यहां जानें कैसे बचें
कैसे सुरक्षित रखें खाता?

बैंक में खाता रखना आजकल की जरूरत बन गया है. इसके साथ मिलनेवाली सुविधाएं, जैसे एटीएम, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन सेवाएं आपका काम आसान तो करती हैं, लेकिन इनके प्रति छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऑनलाइन धोखाधड़ी से आपको सावधान रहना चाहिए. अकाउंट को सेफ रखने के लिए सबसे बेसिक चीज है कि अपना खाता नंबर, कार्ड पिन को सुरक्षित रखें. इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. (इनपुट-भाषा)

Also Read: WhatsApp पर आपके मैसेज कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा? ऐसे पहचानें और सुरक्षित रखें Chats

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें