20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A21s हुआ इतना सस्ता, यहां जानें नयी कीमत

Samsung Galaxy A21s Price In India, Samsung Galaxy A21s Price, Samsung Galaxy A21s, Samsung, Galaxy A21s: सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. कंपनी ने फोन के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है. अब इसे 17,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. पहले इसकी कीमत 18,499 रुपये थी. वहीं, इसका 4GB + 64GB मॉडल अब भी पुरानी कीमत पर यानी 16,499 रुपये में ही बिक रहा है.

Samsung Galaxy A21s Price Cut, Samsung Smartphone: सैमसंग (samsung) ने भारत में अपने गैलेक्सी A21s (Galaxy A21s) स्मार्टफोन की कीमत घटा दी (samsung galaxy A21s price cut) है.

कंपनी ने फोन के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है. अब इसे 17,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. पहले इसकी कीमत 18,499 रुपये थी. वहीं, इसका 4GB + 64GB मॉडल अब भी पुरानी कीमत पर यानी 16,499 रुपये में ही बिक रहा है.

आपको बता दें कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित यह स्मार्टफोन जून में लॉन्च किया गया था. तीन रंगों के वेरिएंट्स में आनेवाले इस फोन में चार रियर कैमरा, 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Samsung ला रहा 6000mAh बैटरी, 64MP क्वॉड कैमरा वाला Galaxy M31s स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.5 इंच की AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रॉसेसर, 4 जीबी/6 जीबी रैम, 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज, एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम, 48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वॉड रियर कैमरा सैटअप, 13MP का फ्रंट कैमरा, 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी के अलावा 4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C की कनैक्टिविटी दी गई है.

यहां बताते चलें कि सैमसंग ने हालांकि इस प्राइस कट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कीमत में कटौती की यह जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर दी है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें