ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने ही मोटो जी टर्बो एडिशन में बंपर छूट की घोषणा की गयी है.ई कामर्स वेबसाइट अमेजन में 4th जेनरेशन (ब्लैक 32 जीबी) की कीमत 13,999 रुपये से कम कर 11,999 रुपये कर दी गयी है. मोटो जी के इस स्मार्टफोन में 13 MP रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा 5 MP का है. मोटो जी के इस फोन में4G कनेक्टिवीटी की भी सुविधा है.
16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 12,499 रुपये से कम कर 10,499 रुपये कर दी गयी है. वहीं फ्लिपकार्ट में मोटो जी टर्बो एडिशन की कीमत 12,499 से घटाकर 9,999 की कमी की गयी है.
लेनोवो K4 नोट की कीमतों में कमी
अमेजन की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक लेनोवो K4 नोट की की कीमत 11,999 से घटाकर 9,999 कर दी गयी है. लेनोवो के इस फोन में रियर कैमरा 13 MP और फ्रंट कैमरा 5 MP का है. बेहतर क्वालिटी का कैमरा के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 4G केनक्टिवीटी की सुविधा दी गयी है.