17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 Hyundai Elantra: हुंदै ने पेश किया एलांट्रा का नया अवतार

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का नया संस्करण पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि नये मॉडल में दो लीटर का पेट्रोल इंजन है. इसमें छह स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन […]

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का नया संस्करण पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है.

कंपनी ने एक बयान में बताया कि नये मॉडल में दो लीटर का पेट्रोल इंजन है. इसमें छह स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है.

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा, नयी हुंदै एलांट्रा भारत के प्रीमियम सेडान श्रेणी में एक नया मानक स्थापित करेगी. हमारी यह गाड़ी सभी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

यह वाहन ब्लू लिंक प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है. इसमें वायरलेस चार्जर की भी सुविधा है. साथ ही वाहन में सुरक्षा की दृष्टि से छह एयरबैग, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें