न्यूयार्क : प्रौद्योगिकी कंपनी एपल म्यूजिक सर्विस कंपनी बीट्स म्यूजिक तथा बीट्स इलेक्ट्रॉनिक्स का 3 अरब डालर में अधिग्रहण करेगी. संगीत सेवा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के इरादे से कंपनी ने अधिग्रहण का निर्णय किया है.
सौदा चौथी तिमाही में पूरा होने की संभावना है. अधिग्रहण के बाद बीट्स के सह-संस्थापक जिम्मी लोविन तथा डा. ड्रे एपल से जुड जाएंगे. इस महीने की शुरुआत में सौदे के बारे में अटकलें शुरु हुई थीं.
एपल ने बयान में कहा, एपल दो कंपनियों का कुल 3 अरब डालर में अधिग्रहण करने जा रही है….बीट्स हेडफोन, ईयरफोन तथा स्पीकर्स बनाती है. साथ ही कंपनी के पास बीट्स आडियो साफ्टवेयर प्रौद्योगिकी का पेटेंट तथा बीट्स म्यूजिक है.