10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसड़ा दो नंबर वार्ड में चुनावी रंग हावी(फो 4)

हुगली. रिसड़ा के दो नंबर वार्ड में धीरे-धीरे चुनावी रंग हावी होने लगा है. पोस्टर बैनर से वार्ड पटने लगा है. इस वार्ड में कुल 3594 मतदाता हैं. यहां डेढ़ हजार मुसलिम मतदाता हैं, जो जीत-हार में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 10 सालों से यहां कांग्रेस के टिकट पर जीत कर ब्रह्मदेव रविदास पार्षद […]

हुगली. रिसड़ा के दो नंबर वार्ड में धीरे-धीरे चुनावी रंग हावी होने लगा है. पोस्टर बैनर से वार्ड पटने लगा है. इस वार्ड में कुल 3594 मतदाता हैं. यहां डेढ़ हजार मुसलिम मतदाता हैं, जो जीत-हार में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 10 सालों से यहां कांग्रेस के टिकट पर जीत कर ब्रह्मदेव रविदास पार्षद हैं व मौजूदा समय में रिसड़ा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उनका मुकाबला इस बार तृणमूल कांग्रेस के अच्छे लाल पासी, भाजपा के रतन प्रसाद व माकपा के मनोज कुमार सरोज के साथ है. कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव रविदास का कहना है कि 10 साल पार्षद रहने के दौरान हरिजनों के लिए सरकारी फंड से 150 घर बनवाये हैं. जल की समस्या का निदान हुआ है. एक डीप ट्यूबवेल लगाया गया है. सड़क व निकासी व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. 800 जरूरतमंदों को वृद्धावस्था पेंशन मुहैयी करायी गयी है. तृणमूल के अच्छे लाल पासी चुनाव में पहली बार उतरे हैं. वार्ड में कई समस्याएं हैं. वेलिंगटन जूट मिल के मजदूर होने के नाते वार्ड के लोगों से परिचय अच्छा है. तृणमूल कांग्रेस के आर्दश व नीति के आधार पर वोट मांग रहे हैं. भाजपा के रतन प्रसाद भी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. लोगों को जाति प्रमाणपत्र मुहैया कराना उनका प्राथमिक लक्ष्य है. माकपा के मनोज कुमार सरोज भी वार्ड के विकास से संतुष्ट नहीं हैं. वह वार्ड में चौतरफा विकास चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें