13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण के लिए राशि निर्गत करने की मांग

-शिक्षा जनता दरबार में छह मामलों की हुई सुनवाई-डीइओ ने दिये आवश्यक कार्रवाई के निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन हुआ. इस दौरान डीइओ द्वारा छह मामलों की सुनवाई की गयी. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पथरा के शिक्षक परशुराम साह ने सर्वशिक्षा के तहत बननेवाले भवन […]

-शिक्षा जनता दरबार में छह मामलों की हुई सुनवाई-डीइओ ने दिये आवश्यक कार्रवाई के निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन हुआ. इस दौरान डीइओ द्वारा छह मामलों की सुनवाई की गयी. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पथरा के शिक्षक परशुराम साह ने सर्वशिक्षा के तहत बननेवाले भवन की राशि के निर्गत करने की मांग को लेकर आवेदन दिया. थावे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विदेशी टोला के प्रधानाध्यापक शफी आलम ने अपनी पूर्व बकाया राशि भुगतान को लेकर डीइओ को आवेदन दिया तथा उन्होंने संबंधित डीडीओ (निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) पर इससे संबंधित आरोप भी लगाया. आरके एजुकेशन एंड पब्लिक केयर ट्रस्ट खजुरिया के सचिव सुनील कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री बालिका पोशाक राशि के भुगतान की मांग की. थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर के सीआरसी अमरेश कुमार ने मध्य विद्यालय, रामचंद्रपुर संकुल के प्रधानाध्यापक पर कई आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिधरिया के शिक्षक बीरबल राम का आरोप था कि उनके प्रधानाध्यापक द्वारा उनके लंबी चिकित्सा अवकाश के बाद लौटने पर उन्हें योगदान नहीं कराया जा रहा है. भोरे प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, भोरे के शिक्षक कन्हैया प्रसाद तथा पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हररवां के शिक्षक भरत साह ने प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर डीइओ को आवेदन दिया. डीइओ ने संबंधित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी, पीओ सर्वशिक्षा मनोज कुमार, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रामेश्वर उपाध्याय व शिक्षक नेता बंशीधर मिश्र आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें