Advertisement
बर्मामाइंस थाने का घेराव, हंगामा
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित सेवा आश्रम के लोगों पर लगाये गये मारपीट और छिनतई का केस हटाने को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता सतीश सिंह, बारी मूमरु व कार्यकर्ता सेवा आश्रम पहुंचे. यहां उन लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद भाजपा नेता ने सिटी एसपी को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित सेवा आश्रम के लोगों पर लगाये गये मारपीट और छिनतई का केस हटाने को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता सतीश सिंह, बारी मूमरु व कार्यकर्ता सेवा आश्रम पहुंचे. यहां उन लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद भाजपा नेता ने सिटी एसपी को फोन कर घटना की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद डीएसपी बिरेंद्र यादव, बर्मामाइंस थाना प्रभारी सेवा आश्रम पहुंचे. डीएसपी ने सेवा आश्रम के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने इसकी उचित जांच करने का आश्वासन दिया है.
इसके बाद बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के लोगों को थाना बुलाया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लोगों के साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. आरोप है कि इस दौरान थाना प्रभारी ने समाज के मुखिया मो.मुकिम और महिलाओं पर गलत शब्दों का प्रयोग किये. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. वार्ता करने आये लोगों ने थाना का घेराव कर दिया. इस दौरान जेएमएम नेता बाबर खान बर्मामाइंस थाना पहुंचे और हंगामा शांत कराया. उन्होंने बर्मामाइंस थाना प्रभारी को सही शब्दों का प्रयोग करने को कहा.
क्या है मामला
29 जनवरी को काम से घर लौटते समय सेवा आश्रम के पास रेवती महतो को सगीर, जहीर ने घेर लिया और बुरी तरह से पिटाई कर दी. बीच- बचाव करने गयी उसकी बुआ विलासी गोप तथा मां पर भी जानलेवा हमला किया गया. उसकी बुआ के गले से सोने की चेन की छीन ली थी. मामला दर्ज करने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर बस्तीवासी आक्रोशित थे. गुरुवार की देर रात बर्मामाइंस थाना पर आश्रम के लोगों ने प्रदर्शन किया.
पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने रेवती महतो पर भी मारपीट करने के संबंध में शिकायत किये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement