19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल में 17 घंटे तक पड़ा रहा सैनिक का शव

मुजफ्फरपुर/मुरौल: सड़क हादसे में असामयिक मौत का शिकार बने 25 वर्षीय सैनिक शिवेश पांडेय का शव पोस्टमार्टम के लिए 17 घंटे तक एसकेएमसीएच में पड़ा रहा. लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं था. गुरुवार को करीब बारह बजे सैनिक के ग्रामीण दोस्त तरुण कुमार द्वारा पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद दोपहर डेढ़ बजे […]

मुजफ्फरपुर/मुरौल: सड़क हादसे में असामयिक मौत का शिकार बने 25 वर्षीय सैनिक शिवेश पांडेय का शव पोस्टमार्टम के लिए 17 घंटे तक एसकेएमसीएच में पड़ा रहा. लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं था. गुरुवार को करीब बारह बजे सैनिक के ग्रामीण दोस्त तरुण कुमार द्वारा पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद दोपहर डेढ़ बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया.

बताया जाता है कि सकरा थाना क्षेत्र के बखरी निवासी शिवनाथ पांडेय के पुत्र शिवेश की भारतीय थल सेना में 2004 में बहाली हुई थी. वे फिलहाल राजस्थान के सूरत गढ़ में पदस्थापित थे. छुट्टी पर 14 दिसंबर को घर आये थे. उन्हें 28 दिसंबर को पुन: ज्वाइन करना था. शिवेश के ग्रामीण दोस्त तरुण कुमार द्वारा दर्ज कराये गये बयान के मुताबिक, वे बुधवार की शाम ढोली बाजार गये थे. लौटने के वक्त ढोली-समस्तीपुर रोड के बखरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन (चार चक्का) ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया.

वे दूर जा गिरे. पीछे से आ रहे तरुण ने स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें पीएचसी ले जाया गया जहां से रेफर कर देने पर एसकेएमसीएच लाया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे से गुरुवार को करीब डेढ़ बजे तक शव पड़ा रहा. पुलिस का कहना था कि कोई बयान देने वाला ही नहीं था, तो पोस्टमार्टम के लिए अनुशंसा कैसे कर देते. उधर, गुरुवार की शाम शिवेश का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. उन्हें एक दो वर्ष का पुत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें