Prabhat khabar Digital
दीपिका पादुकोण ने कांस से लेटेस्ट लुक शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
दीपिका पादुकोण ब्लैक बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस में काफी हटके दिखी. इस आउटफिट में सबसे ज्यादा ध्यान उनके स्लीव्ज ने खींचा.
इस लुक में दीपिका ने बालों को भी नया स्टाइल दिया है. मैचिंग ईयररिंग्स, न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर में वो काफी खूबसूरत लगी.
इस लुक को देखकर उनके पति रणवीर सिंह भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कमेंट में लिखा- क्वीन.
दीपिका पादुकोण कांस से लगातार स्टाइलिक लुक शेयर कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
दीपिका कांस में बतौर जूरी के रूप में शामिल हुई है. एक्ट्रेस अब तक कांस से एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में फोटोज शेयर कर चुकी है.
दीपिका को कांस में मिलने उनके पति रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. साथ में पार्टी करते हुए कपल की तसवीरें वायरल हुई थी.
दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म गहराइयां में नजर आई थी. फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम हुआ था.
दीपिका की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो फाइटर, पठान में नजर आएंगी.