21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जच्चे–बच्चे की देखभाल का प्रशिक्षण

शेखपुरा : केअर इंडिया के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्सों को प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु के समुचित देखभाल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन सभी को इस दौरान आने वाली जटिलताओं के प्रबंधन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

शेखपुरा : केअर इंडिया के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्सों को प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु के समुचित देखभाल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन सभी को इस दौरान आने वाली जटिलताओं के प्रबंधन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह व केअर इंडिया के जिला पदाधिकारी अभिनव कुमार ने शुरुआत की.

राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पहले ही किया गया था. उसके बाद यह प्रशिक्षण राज्य के सभी जिलों में संचालित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्सों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करना है. प्रत्येक प्रखंड से दो-दो नर्सों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिनमें आभा कुमारी,सुषमा कुमारी, सुधा सिन्हा, उर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी, रामप्यारी कुमारी, नूतन कुमारी, उषा कुमारी, संगीता कुमारी, संचायिका गंधा प्रमुख हैं. इस प्रशिक्षण के उपरांत सुरक्षित प्रसव द्वारा जच्चा एवं बच्चा जान बचाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी नर्स उत्साहित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रही थी. अमानत ज्योति कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में अभिनव कुमार, प्रियांशु वर्मा, सुहासिनी, रेणु कुमारी एवं परमजीत का महत्वपूर्ण योगदान निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें