27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : छात्रों को मिलेगा पांच किलो का सिलिंडर, कॉलेज और कोचिंग एरिया में लगाया जायेगा कैंप

सुबोध कुमार नंदन पटना : राजधानी में काॅलेज और कोचिंग वाले एरिया के रहने वाले छात्र-छात्राओं को पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर कैंप में मिलेगा. यह कैंप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से 24 जुलाई से कंपनी के वितरक के सहयोग से लगाया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सुरक्षित एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराना है. […]

सुबोध कुमार नंदन
पटना : राजधानी में काॅलेज और कोचिंग वाले एरिया के रहने वाले छात्र-छात्राओं को पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर कैंप में मिलेगा. यह कैंप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से 24 जुलाई से कंपनी के वितरक के सहयोग से लगाया जायेगा.
इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सुरक्षित एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराना है. ये बातें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड) वीणा कुमारी ने प्रभात खबर को विशेष मुलाकात में कहीं. फिलहाल यह कैंप मुसल्लहपुर हाट, बाजार समिति, भिखना पहाड़ी, महेंद्रू, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, बारी पथ, नया टोला, राजेंद्र नगर, खजांची रोड, सैदपुर, आलमगंज इलाके में स्थित वितरक के यहां लगाया जायेगा.
1325 रुपये होगी सिलिंडर की कीमत
मुख्य प्रबंधक ने बताया
कि पांच किलोग्राम एफटीएल सिलिंडर की कीमत 1325 रुपये जीएसटी सहित है. इसमें सिलिंडर की कीमत 800 रुपये प्लस जीएसटी है. होम डिलिवरी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है. जो छात्र-छात्राएं पहली बार खरीद रहे
हैं, वह 150 रुपये प्रेशर रेगुलेटर एवं एलपीजी सुरक्षा होज 150 रुपये भी खरीद सकते हैं. इसका भुगतान उपभोक्ता को अलग से करना होगा.
हालांकि यह पूर्णतया वैकल्पिक है. वितरक के माध्यम से पांच किलोग्राम रिफिल (गैस) का मूल्य 380 रुपये जीएसटीसहित रखा गया है. एक नया पांच किलो सिलिंडर पाने के लिए पहचान का कोई भी वैध प्रमाण मान्य होगा. अधिक जानकारी के लिए कंपनी के फील्ड ऑफिसर्स शालिग्राम प्रसाद से 8210979930 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें