17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP से खिलाफत के मूड में रामदास अठावले, कहा- ..तो अपने चिह्न पर लड़ेंगे

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी की तारीखें अभी भले ही तय नहीं हुई मगर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. इसी बीच बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टियों में आपसी खींचतान शुरू हो गई है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता व केंद्रीय मंत्री रामदास […]

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी की तारीखें अभी भले ही तय नहीं हुई मगर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. इसी बीच बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टियों में आपसी खींचतान शुरू हो गई है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भाजपा और शिवसेना गठबंधन से अपनी पार्टी लिए 18 सीटों की मांग की है साथ ही भाजपा के सिबंल पर चुनाव न लड़ने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले का कहना है कि भाजपा और शिवसेना ने अपने सहयोगी दलों को 18 सीटें देने का फैसला किया है.
आरपीआई ने मांग की है कि 18 में से 10 सीटें उसे दी जाएं. हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे. हम भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
वहीं शिवसेना ने बीते एक महीने में सीट बंटवारे पर बैठक के लिए तीन बार अनौपचारिक प्रस्ताव दिया, जिसका भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया। भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी की योजना शिवसेना को 288 में से अधिकतम 100 सीटें देने की है. शिवसेना इससे ज्यादा की मांग करेगी यह तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें