37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इटकी : लोस चुनाव से पांच फीसद अधिक वोट

इटकी : इटकी प्रखंड में मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए गत लोकसभा चुनाव से छह प्रतिशत अधिक मतदान किया. कुल 71. 55 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मतदान शांतिपूर्ण रहा. अधिकांश बूथों में 12 बजे तक 50 प्रतिशत से भी अधिक मत डाले जा चुके थे. हालांकि प्रातः आठ बजे तक मतदान […]

इटकी : इटकी प्रखंड में मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए गत लोकसभा चुनाव से छह प्रतिशत अधिक मतदान किया. कुल 71. 55 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मतदान शांतिपूर्ण रहा. अधिकांश बूथों में 12 बजे तक 50 प्रतिशत से भी अधिक मत डाले जा चुके थे.

हालांकि प्रातः आठ बजे तक मतदान की रफ्तार काफी कम रही. जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गयी. नौ बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हो चुका था. 11 बजे 34.46 व अपराह्न एक बजे तक 54.96 प्रतिशत लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके थे.
इटकी के राजकीय उर्दू बालिका मवि, राजकीय उर्दू बालक मवि, लक्ष्मी गजेंद्र मवि, बारीडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, कुंदी के राजकीय मध्य विद्यालय व सौका स्थित प्राथमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों में प्रातः से ही मतदाताओं की कतार लगी रही. जागरूक मतदाता के रूप में प्रखंड के बूथों पर प्रथम वोट देने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इटकी के राजकीय उर्दू बालक मवि स्थित बूथ नंबर 355 में अपराह्न 2:57 बजे तक मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी.
वहीं बूथ नंबर 336 व 337 में 2:45 बजे से ही मतदान कर्मी वोटरों का इंतजार कर रहे थे. अति संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. संवेदनशील बूथों पर पुलिस बल तैनात थे. सेक्टर प्रभारी डीएसपी नीरज कुमार, बीडीओ पंकज कुमार व सीओ रश्मि लकड़ा सहित अन्य अधिकारी बूथों पर पैनी नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें