27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान में रहस्यमय जहरीली गैस ने ली 14 लोगों की जान

कराची : पाकिस्तान के कराची नगर में रहस्यमय जहरीली गैस के रिसाव से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य बीमार पड़ गये. कराची के कीमारी इलाके में रविवार की रात लोग सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होने पर समीप के अस्पतालों में पहुंचने लगे तब प्रशासन को इस […]

कराची : पाकिस्तान के कराची नगर में रहस्यमय जहरीली गैस के रिसाव से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य बीमार पड़ गये. कराची के कीमारी इलाके में रविवार की रात लोग सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होने पर समीप के अस्पतालों में पहुंचने लगे तब प्रशासन को इस घटना को लेकर अलर्ट किया गया.

डॉन अखबार के मुताबिक इस जहरीली गैस के रिसाव के स्रोत के बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. अधिकारियों के अनुसार अब तक 14 लोगों की जान चली गयी है. जियाउद्दीन अस्पताल के प्रवक्ता आमिर शहजाद ने अखबार को बताया कि पिछले दो दिनों में अस्पताल के कीमारी कैंपस में नौ मौतें हुई हैं. पुलिस के अनुसार दो अन्य मौतें कुटियाना अस्पताल में हुईं.

दर्जनों अन्य व्यक्ति शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये गये हैं. कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा, अब तक हमें इस घटना के संभावित कारण का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस बीच कराची के आयुक्त इफ्तिकार शालवानी ने कहा कि एक जहाज इस जहरीली गैस का शायद कारण हो सकता है जिससे सोयाबीन या उसी जैसा कुछ और सामान उतारा जा रहा था. उन्होंने कहा, जब जहाज से सामान उतारना रोक दिया गया, बदबू भी गायब हो गयी.

हालांकि समुद्री मामलों के मंत्री अली जैदी ने इस खबर को बकवास बताया कि ऐसा सोयाबीन के जहाज की वजह से हुआ कयोंकि उसके चालक दल के सदस्य और जहाज सुरक्षित हैं. एआरवाई न्यूज के मुताबिक सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें